जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के एसबीआई आरसेटी में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 30 दिवसीय सेलफोन ( मोबाइल ) रिपेयरिंग एंड सर्विसिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां युवाओं को एंड्रॉयड में सॉफ्टवेयर अपग्रेड करना, ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विभिन्न प्रकार के माइक्रोचिप और माइक्रोप्रोसेसर की पहचान, नेटवर्क, हैंगिंग समस्या, हार्डवेयर के बारे, असेंबल हैंडसेट करना, ऑनलाइन आईएमईएल रिपेयरिंग के बारे में बताया जा रहा है. जिससे खुद का स्वरोजगार स्थापित कर अच्छी आय का स्रोत बना सके. ट्रेनर अक्षय कुर्रे के द्वारा यहां 32 युवाओं को इसके बारे में बताया जा रहा है.
प्रशिक्षार्थियों ने बताया कि अभी के समय में मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. यहां हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग के बारे में बताया जा रहा है. किस प्रकार हम खुद का एक मोबाइल दुकान खोल 10 से 20 हजार तक महीने का कमा सकते हैं.