Janjgir News : महाविद्यालय में छात्रवृत्ति फार्म जमा करने के दौरान 50 रुपये लिए जा रहे, रसीद नहीं दिया जा रहा, प्राचार्य, जनभागीदारी अध्यक्ष और छात्राओं ने ये कहा… विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में छात्रवृत्ति फार्म जमा करने के दौरान 50 रुपये अवैध वसूली की जा रही है. 50 रुपये लेने के बाद कोई रसीद नहीं दिया जा रहा है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनमानी करते हुए 50 रुपये लेने की जानकारी छात्राओं के माध्यम से मीडिया को मिली तो कॉलेज के प्राचार्य दिलीप शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकारा कि 50 रुपये लिया जा रहा है.



उन्होंने यह भी कहा कि छात्राओं के फार्म को ऑनलाइन भरवाने में राशि को खर्च किया जाएगा, लेकिन जब उनसे 50 रुपये राशि लेने विश्वद्यालय या शासन से कोई निर्देश मिलने को लेकर पूछा गया तो वे गोलमोल जवाब देने लगे. इधर, कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामबिलास राठौर ने कहा है कि छात्राओं से राशि लिया जाना गलत है, इससे कॉलेज की छवि खराब होगी. इस मामले में कॉलेज प्रबंधन से बात की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : नन्दौरकला गांव में वेल्डर से 3 लोगों ने मारपीट की, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें, जिले के दूसरे कॉलेज में छात्रवृत्ति फार्म जमा करते वक्त राशि नहीं ली जा रही है. KhabarCGNews ने दूसरे कॉलेज प्रबंधन से बात की तो वहां छात्र-छात्राओं से राशि नहीं ली जा रही है, जबकि नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर में छात्राओं से छात्रवृत्ति फार्म भरते वक्त 50 रुपये लिया जा रहा है. ऐसे में कई सवाल खड़े हो गए हैं और कॉलेज प्रबंधन की मनमानी भी उजागर हो गई है. अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी, इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं ?

छात्राओं ने रुपये लौटाने की मांग की
कन्या महाविद्यालय के सैकड़ों छात्राओं ने अब तक फार्म जमा कर चुकी है और 50-50 रुपये दे चुकी है. इस राशि को छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से वापसी की मांग की है. छात्राओं का कहना है कि जब राशि लेने कोई नियम नहीं है और ना ही शासन से कोई निर्देश है तो फिर कॉलेज प्रबंधन को राशि नहीं लेनी चाहिए. जो राशि छात्राओं से ली जा चुकी है, उसे वापस करना चाहिए.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : डूमरपारा गांव से 8 सौ ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाराद्वार पुलिस की कार्रवाई

Related posts:

error: Content is protected !!