janjgir News : बोनस वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य से प्रशासन का सौतेला व्यवहार, कार्यक्रम छोड़ वापस लौटे जिला पंचायत सदस्य, कहा, ‘सरकारी कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं को तवज्जो’

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के आडिटोरियम में 25 दिसंबर को बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्य लखन साहू को प्रशासन ने आमंत्रित किया था और वे पहुंचे भी थे, लेकिन प्रशासन के सौतेला व्यवहार से नाराज होकर जिला पंचायत सदस्त कार्यक्रम छोड़कर चले गए.



उनका आरोप है कि कार्यक्रम में प्रशासन ने सौतेला व्यवहार किया है और कार्यक्रम को BJP का कार्यक्रम बताया है. प्रशासन ने केवल बीजेपी नेताओं को तवज्जो दिया, जबकि निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते भी प्रशासन ने दरकिनार किया.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

जिला पंचायत सदस्य लखन साहू ने बताया कि कार्यक्रम में आने के लिए कार्ड भिजवाया गया था. यहां आने पर BJP नेता का नाम लिया गया, लेकिन उनका का नाम नहीं पुकारा गया. इससे नाराज होकर वे वापस लौट गए.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!