janjgir News : बोनस वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य से प्रशासन का सौतेला व्यवहार, कार्यक्रम छोड़ वापस लौटे जिला पंचायत सदस्य, कहा, ‘सरकारी कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं को तवज्जो’

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के आडिटोरियम में 25 दिसंबर को बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्य लखन साहू को प्रशासन ने आमंत्रित किया था और वे पहुंचे भी थे, लेकिन प्रशासन के सौतेला व्यवहार से नाराज होकर जिला पंचायत सदस्त कार्यक्रम छोड़कर चले गए.



उनका आरोप है कि कार्यक्रम में प्रशासन ने सौतेला व्यवहार किया है और कार्यक्रम को BJP का कार्यक्रम बताया है. प्रशासन ने केवल बीजेपी नेताओं को तवज्जो दिया, जबकि निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते भी प्रशासन ने दरकिनार किया.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Big News : कोसीर, ढाबाडीह गांव में लीलागर नदी पर बने एनीकट से बहा युवक, 7 घंटे बाद भी पता नहीं चला, SDRF, DDRF की टीम करती रही रेस्क्यू, युवक की हुई पहचान

जिला पंचायत सदस्य लखन साहू ने बताया कि कार्यक्रम में आने के लिए कार्ड भिजवाया गया था. यहां आने पर BJP नेता का नाम लिया गया, लेकिन उनका का नाम नहीं पुकारा गया. इससे नाराज होकर वे वापस लौट गए.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : हुंकरा गांव की पहाड़ी बना मेडिकल अपशिष्ट फेंकने की जगह, किसानों में गुस्सा, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

error: Content is protected !!