Janjgir News : जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई, समझौता योग्य प्रकरणों में आपसी राजीनामा किया गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई. यहां समझौता योग्य प्रकरणों में आपसी राजीनामा किया गया. इस दौरान अलग-अलग न्यायालय और राजस्व, अन्य विभागों के पेंडिंग मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाया गया था. इस दौरान दोनों पक्षों से चर्चा के बाद समझौता होने पर प्रकरणों का खात्मा किया गया.



राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचने वाले पक्षकारों ने भी प्रकरणों में समझौता होने पर खुशी जताई, वहीं जिला न्यायालय ने न्यायाधीश ने बताया कि आपसी समझौता योग्य प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाया जाता है और जिन मामलों में समझौता हो जाता है, उन मामलों में सुनवाई बन्द हो जाती है अर्थात प्रकरण का खात्मा हो जाता है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

error: Content is protected !!