जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत सारागांव में 88 बरसों से ‘नागलीला महोत्सव’ आयोजित हो रहा है. यहां नागलीला महोत्सव का स्थानीय लोग और क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग साल भर इंतजार करते हैं. सारागांव में पुरानी परंपरा को आज भी जीवंत करके रखा गया है, जिसके साक्षी बनने हजारों लोग जुटते हैं.
नागलीला के पहले सारागांव में भगवान कृष्ण की झांकी निकली, जो नगर भ्रमण करते शंकरबंध तालाब पहुंची और तालाब में नाव बनाकर नागलीला महोत्सव मनाया गया. तालाब की चारों ओर हजारों की संख्या में लोग नागलीला देखने पहुंचे और लोगों में गजब का उत्साह दिखा.
इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्वजों ने नागलीला महोत्सव की जो परम्परा शुरू की थी, उसे आज की पीढ़ी ने भी जारी रखी है. सारागांव के नागलीला महोत्सव में सभी वर्ग के लोगों के द्वारा भगीदारी निभाई जाती है.