जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी दीनानाथ साहू को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. युवक शुभम श्रीवास के सीने में चोट आई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल, बिरगहनी गांव में गुड़ी चौक के पास गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे युवक शुभम श्रीवास ने दीनानाथ साहू को गाली-गलौज देने से मना किया तो दीनानाथ साहू तैश में आ गया और युवक शुभम पर चाकू से हमला कर दिया.
हमले से युवक शुभम के सीने पर चोट आई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने आरोपी दीनानाथ साहू को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.