Sakti News : 33 साल के कार्यकाल बाद असौंदा गांव के पटवारी को सक्ती में दी गई विदाई

सक्ती. सक्ती ब्लॉक के असौंदा के पटवारी विनय पटेल 33 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हुए हैं, जिनका राजस्व विभाग द्वारा विश्राम गृह सक्ती में पटवारी विनय पटेल को शाल व श्रीफल भेंटकर तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह एवं समस्त पटवारी द्वारा उन्हें विदाई दी गई.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Aaropi Julus : पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला, शराब पीने के लिए रुपये की मांग, नहीं देने पर मोबाइल को तोड़ा, बदमाशों ने मारपीट भी की, नवागढ़ थाना के सेमरा गांव का मामला

इस अवसर पर सक्ती तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह द्वारा सेवानिवृत्त पटवारी के कार्यों की सराहना की गई और सेवानिवृत्त पटवारी को सफल जीवन की शुभकामना दी.

error: Content is protected !!