Sakti Big News : युवक पर हमला करने वाला फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, अन्य 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जा चुका है जेल, घायल युवक की इलाज के दौरान रायपुर में हुई मौत, प्रकरण में अब धारा 302 जुड़ेगी, ये था पूरा मामला… पढ़िए…

सक्ती. सक्ती पुलिस ने बुधवारी बाजार में युवक राजू लाल उर्फ रोशन पर प्राणघातक हमला करने वाला फरार तीसरा आरोपी मानव सिदार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 323, 294, 506, 34 के तहत FIR दर्ज किया है. मामले ले अन्य दो आरोपी राहुल लाल यादव, सुज्जु उर्फ सोहेल खान को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.



पुलिस के मुताबिक, टेमर गांव का युवक राजू लाल उर्फ रोशन पानी टंकी के पास काम करके आराम कर रहा था, तभी 3 लोग आकर वहां पर बुजुर्ग से गांजा पीने के चिलम की मांग करने लगे. चिलम नहीं देने पर गाली-गलौज करने लगे, जिसे मना करने पर बांस के डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया था. इससे युवक राजू उर्फ रोशन के सिर में गंभीर चोट लगने पर सक्ती अस्पताल से रायगढ़ रेफर किया गया था.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

मामले में सक्ती पुलिस ने हमला करने वाले फरार तीसरे आरोपी मानव सिदार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपी मानव सिदार, सक्ती के बुधवारी बाजार का रहने वाला है. इस मामले के अन्य 2 आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित

आपको बता दें, रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती घायल राहुल लाल उर्फ रोशन की गंभीर स्थिति होने पर रायपुर में भर्ती किया गया था, जहां वह कोमा में चला गया था और घायल राजू लाल उर्फ रोशन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पुलिस ने कहा है कि अभी धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. रायपुर के अस्पताल से मर्ग डायरी आने के बाद प्रकरण में धारा 302 जोड़ी जाएगी.

error: Content is protected !!