Sakti Big News : डिप्टी CM विजय शर्मा पहुंचेंगे हसौद, शहीद कमलेश साहू के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल, शहीद का पार्थिव देह पहुंचा गांव, CM विष्णुदेव साय ने शहीद के पिता से फोन पर बात की…

सक्ती. छ्ग के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, हसौद पहुंचेंगे और शहीद कमलेश साहू के अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे. शहीद जवान का पार्थिव देह हसौद पहुंच गया है और अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है. दूसरी ओर, देर रात सीएम विष्णुदेव साय ने भी फोन से शहीद कमलेश के पिता से बात की और परिवार के साथ होने का ढांढस बंधाया.



इसे भी पढ़े -  Baheradih News : सोसायटी में शक्कर नहीं मिलने पर भड़के ग्रामीण, चावल, नमक और शक्कर एक साथ वितरण करने ग्रामीणों ने रखी मांग...

आपको बता दें, कल नारायणपुर जिले में CAF जवान कमलेश साहू, IED की चपेट में आकर शहीद हो गए थे. कल घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

error: Content is protected !!