Sakti Labour News : 18 मजदूर पंजाब के गुरदासपुर जिले में बने थे बंधक, वीडियो वायरल कर मदद की लगाई थी गुहार, प्रशासन की मदद से छुड़ाए गए मजदूर

सक्ती. सक्ती जिले से कमाने-खाने 18 मजदूर पंजाब के गुरदासपुर जिले में बंधक बन गए थे. जिन्होंने वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई थी. मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने बंधक बने 18 मजदूर को छुड़वा लिया है और सभी मजदूर अपने घर पहुंच गए हैं.



दरअसल, मालखरौदा के ग्राम ख़र्री से 18 लोग कमाने-खाने पंजाब के गुरदासपुर के ईंट भठ्ठे गए हुए थे, जहां ईंट भट्ठे मालिक द्वारा प्रताड़ित करते थे. इस पर ।मजदूरों ने वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

इसके बाद प्रशासन की मदद से 18 मजदूर छुड़वाए गए हैं और सभी मजदूर अपने गांव ख़र्री वापस लौट आ गए हैं.

error: Content is protected !!