Sakti News : बेमौसम बारिश से हुई खरीफ फसल की क्षति, किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिए पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कराया अवगत

सक्ती. जैजैपुर विधानसभा के पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने बेमौसम बारिश से किसानों का खरीफ फसल धान, सब्जी, अरहर आदि फसल क्षतिग्रस्त होने और खलिहान में रखे धान पानी में भीगने एवं जो खेत में धान पानी भर जाने से क्षति हुई है. क्षति के मुआवजे को लेकर पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Police Transfer : 1 SI और 3 ASI के तबादला, SP ने जारी किया आदेश... देखिए सूची...

आपको बता दें कि 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक की बेमौसम बारिश से फसल नुकसान होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों की फसल के नुकसान को लेकर पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मौके पर अधिकारी-कर्मचारी भेज कर विधिवत जांच पड़ताल कर मुआवजा दिलवाने के लिए अवगत कराया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Scooty Thief : कोटाडबरी की सब्जी मंडी से खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!