हैदराबाद. तेलंगाना में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में काबिज होने वाली कांग्रेस ने राज्य के लिए अपने मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है. इस संघर्षपूर्ण चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड सीट दिलाने वाले रेवंत रेड्डी प्रदेश के अगले सीएम होंगे. बताया जा रहा है कि रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को शपथ ले सकते है. हालाँकि, यह साफ़ नहीं की वह अकेले शपथ लेंगे या उनके साथ मंत्रियों का भी शपथ होगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पांच राज्यों में हुए चुनाव में सिर्फ तेलंगाना में ही बेहतर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने 119 सीटों वाले तेलंगाना में 64 सीट हासिल की है, वहीं भारत राष्ट्र समिति को 39, भाजपा को 8, एआईएमआईएम को 7, जबकि 1 सीट अन्य के खाते में गई है.