Truck Accident : शक्कर से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरी शक्कर की बोरी, ट्रक के ड्राइवर को आई चोट, पलटने के बाद सड़क किनारे का हनुमान मंदिर भी टूटा, हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुटी, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा के मुख्य मार्ग में बेकाबू होकर शक्कर से भरा ट्रक पलट गया और सड़क पर शक्कर की बोरियां बिखर गई. पलटने के बाद ट्रक, सड़क किनारे बने हनुमान मंदिर में भी घुस गया, जिससे मंदिर टूट गया है. हादसे में ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोट आई है. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई थी. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

दरअसल, शक्कर से भरा ट्रक मुख्य मार्ग से जा रहा था, तभी गति अवरोधक के पास पहुंचा था कि रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रक बेकाबू हो गया और बीच सड़क पर पलट गया. यहां शक्कर की बोरियां सड़क पर बिखर गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ भी जुट गई थी. ट्रक की टक्कर से हनुमान मंदिर भी टूट गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!