Arrest : डीजे चलाने वाले के घर में घुसकर लोहे एवं डंडा से मारपीट करने वाले 4 सगे भाई सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 1 शिक्षक भी, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई, 1 नामजद सहित अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कनस्दा गांव में डीजे चलाने वाले के घर अंदर घुसकर लोहे एवं डंडा से मारपीट वाले 4 सगे भाई सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 323, 458, 506 एवं आर्म्स एक्ट 25 के तहत जुर्म दर्ज किया है. एक नामजद आरोपी नरेंद्र साहू और अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में एक शिक्षक भी है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कनस्दा गांव निवासी राधेश्याम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि चुलमाटी में डीजे बजाने केरा गांव के ऑपरेटर राहुल साहू के साथ गया था. निर्धारित समय में डीजे को बंद करने को बोलने पर गांव वाले और संजय साहू, विवाद करने लगे और देर तक डीजे बजवाते रहे. वहां से डीजे बजाने के बाद ऑपरेटर दोनों अपने गांव कनस्दा आ रहे थे, तभी संजय साहू द्वारा फोन कर डीजे बंद करने को लेकर धमकी देने लगा.

इसे भी पढ़े -  CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ी PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट...देवेश साहू ने किया टॉप... देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट...

बाइक और स्कोर्पियो में मोहन साहू, संजीव साहू, रेशम साहू, संजय साहू, हेमलाल साहू, नरेंद्र साहू व अन्य लोग उसके घर तक आ गए. फिर घर अंदर घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लोहे एवं डंडा मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने आये उसे पिता से भी मारपीट की गई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : पंकज शुक्ला बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया...

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने घर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी 4 सगे भाई संजय कुमार साहू, मोहनलाल साहू, रेशम लाल साहू, संजीव कुमार साहू और एक अन्य आरोपी हेमलाल साहू को गिरफ्तार किया है. घटना में एक शामिल एक नामजद आरोपी नरेंद्र साहू और अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

error: Content is protected !!