जांजगीर-चाम्पा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एके सोनी संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं बिलासपुर क्षेत्र ,अध्यक्षता सौरभ सिंह पूर्व विधायक अकलतरा विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जेके जैन जी संचालक ऋषभ महाविद्यालय ,केडी वैष्णव पूर्व कार्यक्रम अधिकारी, संदीप यादव जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शांतिलाल यादव, सरपंच प्रतिनिधि जयपाल नोर्गे जी, तागा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य विशेषर कश्यप, पूर्व माध्मिक शाला के प्रधान पाठक लक्ष्मीकांत पांडे रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एके सोनी ने श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं महाविद्यालय के संयुक्त शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही आपके महाविद्यालय का शिविर बहुत ही अच्छा व व्यवस्थित है,आपके छात्र बहुत ही अनुशासित है,यही अनुशासन भविष्य में आगे बढ़ाएगा, उन्होंने अपने उद्बोधन में औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद के भविष्य के बारे में जानकारी दी व छात्र-छात्राओं को नशे से बचने व नशे के नुकसान के बारे में बताया ,उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एक बार नशे की चंगुल में फंस जाता है वह व्यक्ति आगे नहीं बढ़ पाता है नशा करने वाले व्यक्ति का आत्मविश्वास का स्तर घट जाता है,अन्य लोगों की तुलना में उसकी कार्य क्षमता कम होते जाती है.
कार्यक्रम को पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करने वाली राष्ट्र की सबसे बड़ी संस्था है, रासेयो का एक स्वयंसेवक अन्य इंसानों की तुलना में अति जिम्मेदार होता है रासेयो के माध्यम से व्यक्तित्व व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, राष्ट्रीय सेवा योजना का यह सात दिवसीय शिविर आप सभी स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य में काम आए, उन्होंने ऐसी शुभकामनाएं दी,उन्होंने आगे कहा कि एक स्वयं स्वयंसेवक जब 7 दिन में शिविर से निकलता है तो वह पूर्ण अनुशासित और संयमित हो चुका होता है यदि आप इस संयम को निरंतर बनाए रखें तो निश्चित ही आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता को प्राप्त करेंगे.
संस्था के संचालक जेके जैन ने अपने उद्बोधन में अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था की गतिविधियों के बारे में व संस्था द्वारा किए जा रहे युवा विकास कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की, उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है जिसका निरंतर प्रयोग कर हमारे युवा विकसित होते जा रहे हैं भविष्य में और भी अच्छी योजनाएं हमारे क्षेत्र के और हमारे विद्यालय के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केडी वैष्णव जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक युवा के मन मस्तिष्क को तराशने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है जो व्यक्ति राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशों और दिनचर्या को अपने निजी जीवन में सम्मिलित करेगा वह निरंतर उन्नति की ओर प्रगति करता जाएगा,राष्ट्रीय सेवा योजना पूरे भारतवर्ष मे नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रही है.
कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव, संस्था के प्राचार्य विशेषर कश्यप, लक्ष्मीकांत पांडे ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम नामदेव ने व आभार प्रदर्शन ऋषभ विद्योदय शिक्षण समिति के सचिव अंकित जैन ने किया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर तृप्ति शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आई. टी. आई. के प्रो. नवीन आदित्य, नरेश सर व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक अशोक पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, संतोष कुमार धु्रव, संध्या सिंह, कमलेश भगत, उद्राणी केंवट, मधुराव, पायल दास, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, दुर्गा टण्डन, सेजल जैन, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, सुनीता पाण्डेय, ललित महंत, दिव्यांश कश्यप, रवि राठौर, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे। कविता पांडे प्रांशु राठौर डाली केवट रोहणी केवट वंस साहू चंदन सोनी आरती उमेश एवं अन्य स्वयंसेवक ने अपनी सहभागिता दी.