बलौदा. बलौदा थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा के द्वारा बढ़ते वाहन दुर्घटना को देखते हुए बलौदा क्षेत्र के सभी ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवरों का सामूहिक मीटिंग थाना प्रांगण में रखी गई, जिसमे थाना प्रभारी के द्वारा सुरघा को ध्यान में रखते हुए उनसे चर्चा की और उन्हें इस बात पर ध्यान देने कहा गया कि ट्रैक्टर को तेज गति न चलाएं. वाहन का बीमा अवश्य कराएं. किसी भी नाबालिग को अपने ट्रेक्टर पर ड्राइवर न रखे. ट्रेक्टर के इंजन व ट्राली के आगे-पीछे लाल रंग का रेडियम चिपका कर रखे.
मीटिंग के उपरांत थाना प्रभारी सहित बलौदा थाना स्टाफ रोड पर गुजर रगे ट्रेक्टर वाहन पर रेडियम चिपका कर उनको वाहन को सावधानी पूर्वक चलाने की समझाई दी गई. उन्हें बताया गया कि आपका जीवन अनमोल है व रोड पर गुजर रहे उनका भी जीवन अनमोल है दुर्घटना से बचना व दुर्घटना से बचना हम सब की जवाब दारी है, क्योंकि घर में आपका कोई इन्तजार कर रहा है.