Baloda News : बलौदा थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवरों की मीटिंग

बलौदा. बलौदा थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा के द्वारा बढ़ते वाहन दुर्घटना को देखते हुए बलौदा क्षेत्र के सभी ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवरों का सामूहिक मीटिंग थाना प्रांगण में रखी गई, जिसमे थाना प्रभारी के द्वारा सुरघा को ध्यान में रखते हुए उनसे चर्चा की और उन्हें इस बात पर ध्यान देने कहा गया कि ट्रैक्टर को तेज गति न चलाएं. वाहन का बीमा अवश्य कराएं. किसी भी नाबालिग को अपने ट्रेक्टर पर ड्राइवर न रखे. ट्रेक्टर के इंजन व ट्राली के आगे-पीछे लाल रंग का रेडियम चिपका कर रखे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : चंद्रपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के अथक प्रयासों से लंबे समय अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण कार्य हुआ शुरू, 25 अप्रैल से 10 मई तक भारी वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्ण प्रतिबंधित

मीटिंग के उपरांत थाना प्रभारी सहित बलौदा थाना स्टाफ रोड पर गुजर रगे ट्रेक्टर वाहन पर रेडियम चिपका कर उनको वाहन को सावधानी पूर्वक चलाने की समझाई दी गई. उन्हें बताया गया कि आपका जीवन अनमोल है व रोड पर गुजर रहे उनका भी जीवन अनमोल है दुर्घटना से बचना व दुर्घटना से बचना हम सब की जवाब दारी है, क्योंकि घर में आपका कोई इन्तजार कर रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : खड़े हाइवा में बाइक के टकराने से युवक की मौके पर हुई मौत, कनेटी गांव केरीबन्धा मोड़ के पास की घटना, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

error: Content is protected !!