Big News : पामगढ़ के वरिष्ठ बसपा नेता राजेश लहरे और JCCJ नेता, सरपंच सरयू प्रसाद पुरे ने समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया, पूर्व मंत्री व विधायक पुन्नूलाल मोहले और पूर्व सांसद लखनलाल साहू की मौजूदगी में हुआ भाजपा प्रवेश

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व मुंगेली के विधायक पुन्नुलाल मोहले की उपस्थिति में वरिष्ठ बसपा नेता राजेश लहरे और JCCJ के वरिष्ठ नेता, ग्राम पंचायत डूडगा के सरपंच सरयू प्रसाद पूरे ने भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा. इन दोनों नेताओं को पुन्नुलाल मोहले ने पार्टी में प्रवेश कराया.



इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गुलाबसिंह चंदेल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े,भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी संतोष लहरे, जिला मंत्री गुरुदयाल पाटले, प्रदेश अजा मोर्चा की महिला संयोजक श्रीमती मंजू टंडन, बिलासपुर जिला अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राय, मंडल अध्यक्ष ब्यासनारायण वर्मा, मंडल महामंत्री शरद वर्मा, किसान मोर्चा के महामंत्री रामकीर्तन कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष मनोहर शास्त्री, तविन्दर सिंह गांधी, पूर्व महामंत्री कमल साहू, मनोज घोष, रामकली डडसेना, सुखसागर ओग्रे, ओमप्रकाश राठौर सहित सैकड़ों संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

error: Content is protected !!