Bike Thief Arrest : बाइक की चोरी करने वाले 2 आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्ती. डभरा पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. साथ ही, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक को जब्त किया है.



डभरा पुलिस के मुताबिक, सेतराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह कोटमी गांव का बाजार गया था और बाइक क्रमांक CG 11 AF 5291 को खड़ी कर सामान लेने के लिए बाजार गया था. बाजार से सामान लेकर बाइक के पास गया तो बाइक वहां खड़ी नहीं थी. बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले आरोपी शशि कुमार बंजारे और विजय कुमार मिरी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक को जब्त किया है.

पुलिस ने बाइक की चोरी करें वाले आरोपी शशि कुमार बंजारे और विजय कुमार मिरी के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!