जांजगीर-चाम्पा. चांपा बीडीएम अस्पताल में आयुष्मान कार्ड मेगा शिविर का कलेक्टर आकाश छिकारा ने निरीक्षण किया और हितग्राहियों से कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाएगा. साथ ही, उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं.
डॉ. अनिता श्रीवास्तव ने बताया कि बीडीएम अस्पताल में पहले से ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. लोग जब भी आए हैं, उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक व्यक्ति राहुल यादव को रखा गया है, जो आयुष्मान कार्ड बनाता है और कलेक्टर आकाश छिकारा के द्वारा यहां आयुष्मान कार्ड बन रहा है या नहीं, इसका निरीक्षण किया गया है.