Complain : केएसके महानदी पावर प्लांट के भूविस्थापित किसानों ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के नरियरा गांव स्थित केएसके महानदी पावर प्लांट के भूविस्थापित किसानों ने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. यहां 11 गांवों से किसान पहुंचे और 15 दिन के भीतर मांग पूर्ण नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है.



किसानों का कहना है कि प्लांट द्वारा उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है. प्लांट प्रबंधन द्वारा कई गांवों को गोद लिया गया है, लेकिन विडंबना यह है कि गांव में किसी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. भूविस्थापित किसानों को प्लांट में नौकरी नहीं दी जा रही है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

किसान इससे आक्रोशित हैं और 23 मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही, किसानों ने 15 दिनों के भी प्लांट प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं करने पर उग्र आंदोलन की बात कही है.

error: Content is protected !!