जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार किया है. घर में घुसकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 458, 354, 294, 323 पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया है.
दरअसल, 30 अक्टूबर 2023 को नाबालिग लड़की घर में सो रही थी. तभी मनोज साहू उर्फ पोटू घर के पीछे से घुस गया और छेड़छाड़ करने गया, जब नाबालिग लड़की घर के लोगों को आवाज दी तो आरोपी तैश में आ गया और मारपीट करने गया.
आवाज सुनकर घर के लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया. घटना के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच की. घटना के बाद आरोपी फरार था, जिसके बाद आज आरोपी मनोज साहू को किरारी गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.