जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के राछाभाठा में सड़क पर लाश मिलने के मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. सिर पर चोट के निशान थे, लेकिन पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि शराब के नशे में व्यक्ति गिरा था, उसके सिर पर चोट लगी थी और हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है.
दरअसल, आज मंगलवार की सुबह नवागढ़ के राछाभाठा में सड़क पर रामरतन कश्यप की लाश मिली थी. सिर पर चोट होने से हत्या की आशंका जताई गई थी, लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से पता चला है कि शराब के नशे में रामरतन कश्यप गिरा था और उसके सिर पर चोट लगी थी, फिर हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.