Loksabha Elections 2024: भाजपा युवा मोर्चा शुरू करेगी ‘नवमतदाता’ अभियान, एक करोड़ नए वोटर्स तक पहुंचने का लक्ष्य

नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा हर मोर्चे पर कमर कस चुकी है। इस कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए भाजपा जनवरी में एक नया मतदाता संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत पार्टी ने देश भर में लगभग 5,000 सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है।



दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा चुनावों को देखते हुए जल्द ही बड़े स्तर पर ‘नव मतदाता’ आउटरीच अभियान शुरू करने जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक भाजपा इसी महीने देश भर में 5,000 बैठकें करने जा रही है, जिसमें आम जनता को जोड़ा जाएगा।

एक करोड़ नए वोटर्स तक पहुंचने का लक्ष्य
हर चुनावों में पार्टी नए वोटर्स को जोड़ने के लिए अभियान चलाती है। इस अभियान में भी भाजपा युवा मोर्चा पार्टी के लिए एक करोड़ नए वोटर्स तक पहुंचने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

कॉलेज कैंपस, कोचिंग सेंटर, स्टेडियम में जाएगी टीम
नव मतदाता अभियान के तहत युवा मोर्चा की टीम 8, 9, 10 और 11 जनवरी को उन सभी स्थानों पर संपर्क साधेरी जहां युवा मौजूद हैं। इसमें कॉलेज कैंपस, कोचिंग सेंटर, स्टेडियम, खेल के मैदान और अन्य क्षेत्रों में भाजपा की टीम जाएगी। इसके साथ ही 24 जनवरी को बीजेपी युवा मोर्चा देश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगा।

2014 के बाद से देश में हुए बदलावों को बताया जाएगा
भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में एक ही विधानसभा में दो सम्मेलन आयोजित करेगा। भाजपा युवा मोर्चा नए मतदाताओं को बताएगा कि 2014 के बाद से देश में क्या बदलाव हुए हैं, भारत कैसे लगातार विकास कर रहा है और सरकार इस विकास को कैसे बढ़ावा दे रही है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : बिजली बिल और सड़क के मुद्दे पर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बातें...

युवाओं के लिए किए जाने वाले कामों को बताएंगे
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा मतदाताओं को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी देगी और उन्हें सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जाने वाले कामों को बताएगी।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े नव मतदाता अभियान के प्रभारी हैं। इसके साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा की टीम का नेतृत्व बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पलायन पर CM विष्णुदेव साय के बयान के बाद सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने पलटवार कर कह दी बड़ी बात... पढ़िए पूरी खबर... Video

error: Content is protected !!