सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के नवापाराकला गांव में अज्ञात बाइक सवार ने पेशी से बाइक में घर जा रहे व्यक्ति संतोष कुमार अग्रवाल को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार संतोष को चोट आई है. मामले में पुलिस अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, मालखरौदा के दुकानदार संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह न्यायालय में पेशी पर आया हुआ था और पेशी से वापस अपनी बाइक क्रमांक CG 11 BA 8763 में घर जाते वक्त नवापाराकला गांव में सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बाइक के चालक ने ठोकर मार दी.
इससे बाइक सवार व्यक्ति संतोष कुमार अग्रवाल को चोट आई है. मामले में सक्ती पुलिस अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.