सक्ती. डभरा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जो ध्वस्त हो गया है और अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल ने अपनी कुर्सी बचा ली है.
दरअसल, नगर पंचायत डभरा के पार्षदों के द्वारा कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन दिया गया था, जिसके बाद कलेक्टर के द्वारा आज अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने हेतु निर्देशित किया गया था. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल के द्वारा मतदान कराया गया है.
अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल के पक्ष में 9 वोट पड़े, जबकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 5 वोट पड़े और एक पार्षद अनुपस्थित रहा. इस तरह पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है और अध्यक्ष की कुर्सी बच गई है.