Suicide : युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के सांकर गांव में युवक तीजराम साहू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



एएसआई बीपी खांडेकर ने बताया कि सांकर गांव में फांसी लगाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की गई है. शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है और परिजन का बयान ली जा रही है.

फिलहाल, परिजन के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर क्या वजह बनी, जिसके चलते तीजराम साहू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

error: Content is protected !!