यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं? इस साल सिविल सर्विस एग्जाम देने वाले हैं? यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का फॉर्म भरने की सोच रहे हैं? तो जरा रुकिए। क्योंकि ये इतना भी आसान नहीं होने वाला। आपको ऐसी छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना पड़ेगा, जितना आपने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग ने 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में एक ऐसा नियम लागू किया है, जिसे जरा भी नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। ये नियम हैं आपके लुक्स के बारे में। फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा के हर पड़ाव पर आपका लुक एक जैसा ही रहना चाहिए।
यूपीएससी सीएसई एग्जाम 2024 प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन upsconline.nic.in पर शुरू हो चुके हैं। UPSC Prelims 2024 का नोटिफिकेशन भी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in मौजूद है। इसमें एक प्वाइंट है यूपीएससी फॉर्म में फोटो के बारे में। इस बार सिर्फ पासपोर्ट साइज फोटो लगा देने से काम नहीं चलेगा।
यूपीएससी फॉर्म में फोटो कैसे लगानी है?
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के सिविल सर्विस एग्जाम नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार, अपने प्रीलिम्स फॉर्म में आप जो फोटो लगाएंगे वो ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू होने से 10 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
यूपीएससी 2024 फॉर्म में अपलोड होने फोटो में आपका नाम और उसे खींचने की तारीख भी लिखी होनी चाहिए।
फोटो खींचते, क्रॉप करते समय ध्यान रखें कि पूरी फोटो में से तीन चौथाई हिस्से में आपका चेहरा हो।
आपका सिग्नेचर और फोटो जेपीजी (jpg) फॉर्मेट में होनी चाहिए और इसका साइज 20kb और 300kb के बीच होना चाहिए।
इस फोटो में आपका जैसा लुक होगा, बिल्कुल वैसा ही यूपीएससी एग्जाम के सभी स्टेज यानी प्री, मेन्स और इंटरव्यू के समय होना चाहिए। यानी अगर फोटो में दाढ़ी है, चश्मा लगा रखा है, मूछें रखी हैं या कुछ और, तो एग्जाम के समय भी आप वैसे ही दिखने चाहिए। क्योंकि अगर परीक्षा के समय आपका चेहरा फॉर्म में लगी फोटो से मैच नहीं हुआ, तो हो सकता है कि आपको एग्जाम में एंट्री न मिल।
यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2024 वैकेंसी
इस साल UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए कुल 1056 पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन करेगा। IFoS के लिए 150 पद हैं। यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 का आयोजन 26 मई को होने वाला है। जबकि यूपीएससी मेन्स 2024 परीक्षा 20 सितंबर से ली जाएगी।