Gambler Arrest : जुआ खेलने वाले 5 जुआरी को मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने छपोरा गांव के नहर पार के पास से जुआ खेलने वाले 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है और पांचों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 2 हजार 460 रुपये, 52 पत्ती तास और बोरी को बरामद किया है.



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छपोरा गांव के नहर पार के पास में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. सूचना पर मालखरौदा पुलिस ने दबिश दी और जुआरी अनिल कुमार बंजारे, गनपत भारद्वाज, सुंदर लाल अंचल, अमन यादव और गोरे लाल सिदार को गिरफ्तार किया है और सभी जुआरियों के कब्जे से 2 हजार 460 रूपये और 52 पत्ती तास सहित बोरी को बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : रायगढ़ जिले के किसानों को जिंदल ने कराया किसान स्कूल का भ्रमण, छत्तीसगढ़ के 36 भाजियों को देख गदगद हुए किसान

पुलिस ने जुआरी अनिल कुमार बंजारे, गनपत भारद्वाज, सुंदर लाल अंचल, अमन यादव और गोरे लाल सिदार को गिरफ्तार किया है और पांचों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 3, 2 के तहत कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!