Gambler Arrest : जुआ खेलने वाले 5 जुआरी को मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने छपोरा गांव के नहर पार के पास से जुआ खेलने वाले 5 जुआरी को गिरफ्तार किया है और पांचों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 2 हजार 460 रुपये, 52 पत्ती तास और बोरी को बरामद किया है.



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छपोरा गांव के नहर पार के पास में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. सूचना पर मालखरौदा पुलिस ने दबिश दी और जुआरी अनिल कुमार बंजारे, गनपत भारद्वाज, सुंदर लाल अंचल, अमन यादव और गोरे लाल सिदार को गिरफ्तार किया है और सभी जुआरियों के कब्जे से 2 हजार 460 रूपये और 52 पत्ती तास सहित बोरी को बरामद किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Strike Rally : PPE किट पहनकर NHM कर्मचारियों ने रैली निकाली, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा, 'आंदोलन अब उग्र होगा'

पुलिस ने जुआरी अनिल कुमार बंजारे, गनपत भारद्वाज, सुंदर लाल अंचल, अमन यादव और गोरे लाल सिदार को गिरफ्तार किया है और पांचों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 3, 2 के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : कुरदा गांव के गणेश पंडाल में हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने धार्मिक भावना आहत करने का जुर्म दर्ज किया...

Related posts:

error: Content is protected !!