JanjgirChampa Action : जिला प्रशासन द्वारा रोका गया बाल विवाह, कुछ दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई pop

जांजगीर-चांपा. महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से एक नाबालिग कन्या का विवाह से रोका गया। बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर आकाश कुमार छिकारा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में टीम तैयार कर एवं पुलिस विभाग के सहयोग से ग्राम तरौद में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होते ही सूचना स्थल पर जाकर पतासाजी की गई।



जहां बालिका की अंकसूची की जांच की गई, बालिका का उम्र 16 वर्ष 11 माह 02 दिन होना पाया गया। जिसका विवाह पीपरसत्ती निवासी लड़के के साथ 24 फरवरी 2024 को निर्धारित था। उम्र सत्यापन पश्चात् परिवार को समझाईश देकर बाल विवाह रोका गया। टीम में परियोजना अधिकारी रवि शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से पुष्पेन्द्र मरकाम सामाजिक कार्यकर्ता चाइल्ड लाइन से निर्भय सिंह, जोहित कुमार कश्यप, भुपेश कश्यप पर्यवेक्षक श्रीमती अनिता साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भुवनेश्वरी पाटले, श्रीमती अंजली सिंह, श्रीमती बीना चैबे ग्राम सरपंच, पंच एवं पुष्पराज चंदेल प्रतिष्ठित नागरिक का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : 2 सौ 10 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

ज्ञात हो कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, 21 वर्ष से कम आयु के लड़के और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की के विवाह को प्रतिबंधित करता है। यदि कोई व्यक्ति 21 वर्ष से कम आयु का लड़के और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का बाल विवाह करवाता है, करता है अथवा उसमें सहायता करता है तथा बाल विवाह को बढ़ावा देता है अथवा उसकी अनुमति देता है, बाल विवाह में सम्मिलित होता है को 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना, जो कि 1 लाख रुपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!