JanjgirChampa Big News : नगर पंचायत राहौद में अध्यक्ष की कुर्सी गई, पार्षदों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत राहौद में अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है और अध्यक्ष सत्या गुप्ता की कुर्सी चली गई है. अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुई वोटिंग में अध्यक्ष के खिलाफ में 11 मत और पक्ष में 4 मत पड़े. इस तरह कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष की कुर्सी चली गई है.



इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

दरअसल, पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ विकास के लिए ध्यान नहीं देने, दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन किया था. इसके बाद आज अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ और अध्यक्ष सत्या गुप्ता की कुर्सी चली गई.

error: Content is protected !!