जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले आरोपी दिनेश कुमार कंवर को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि गस्तीडीह गांव में एक व्यक्ति महुआ शराब बिक्री कर रहा है. फिर इसके बाद बाराद्वार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दिनेश कुमार कंवर के कब्जे से डेढ़ लीटर महुआ शराब जब्त करके गिरफ्तार किया है.