सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के जगदल्ला गांव में गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने वाले आरोपी चेतन चंद्रा को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी चेतन चंद्रा के खिलाफ NDPS एक्ट 20 (B) के तहत कार्रवाई की है. यह कार्रवाई प्रशिक्षु DSP और सक्ती थाना की पुलिस ने की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली जगदल्ला गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहा है. फिर इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी चेतन चंद्रा के कब्जे से 1 किलो डेढ़ सौ ग्राम गांजा को जब्त करके गिरफ्तार किया है.