ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में सत्र 2023-24 का परिणाम 30 मार्च 2024 को घोषित किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षार्जन के क्षेत्र में एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त की व सत्र भर की समस्त परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसका परीक्षा परिणाम सूची प्राचार्य सोनाली सिंह व डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के द्वारा दिनांक 30 मार्च 2024 को घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार है- कक्षा नर्सरी- दिविशा साहू (प्रथम), काया राठौर (द्वितीय), कक्षा-एल.के.जी शुरभी कोसले (प्रथम), पारूल पटेल (द्वितीय), कक्षा-यु.के.जी प्रत्युषा गुच्छैत (प्रथम), हिमांगी सिदार (द्वितीय), कक्षा पहली (अ) – भाव्या खैरवार (प्रथम), मोक्षता साहू (द्वितीय), (ब) अर्थव नायक (प्रथम), वरूण बरेठ (द्वितीय), कक्षा दूसरी (अ) – आरव अग्रवाल (प्रथम), वंश सुल्तानिया (द्वितीय), (ब) समर्थ राठौर (प्रथम), शौर्य टण्डन (द्वितीय) कक्षा तीसरी (अ)- आरोही गुरूनानी (प्रथम), आशुतोष राठौर (द्वितीय), (ब) चित्रांश राठौर (प्रथम), अंश साहू (द्वितीय), कक्षा चौथी (अ)- गणेश मोदी (प्रथम),



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

आव्या धानुका (द्वितीय), (ब) प्रसिद्धि राठौर (प्रथम), अरमान सिंह (द्वितीय), कक्षा पांचवी(अ) – धैर्य श्रीवास (प्रथम), रिद्धिमा खुंटे (द्वितीय), (ब) काव्या राठौर (प्रथम), मानवी कवर (द्वितीय), कक्षा छठवी (अ) – आलोक चतुर्थी (प्रथम), आरव सोनी (द्वितीय), (ब) श्रेयश राठौर (प्रथम), आनुशा खांडे, कक्षा सातवी- प्रियांश पांडे (प्रथम), स्वप्निल सोन (द्वितीय), कक्षा आठवी- राघव अग्रवाल (प्रथम), यश साहू (द्वितीय), कक्षा नवमी- आराध्य शर्मा (प्रथम), चेतना पांडे (द्वितीय), कक्षा ग्यारहवी- वाणीप्रिया तिवारी (प्रथम), अनन्या श्रीवास्तव (द्वितीय) रहें साथ ही लगातार तीन वर्षो से प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आरोही गुरूनानी, धैर्य श्रीवास एवं आलोक चतुर्थी एवं दो वर्षो से प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में समर्थ राठौर, गणेश मोदी, राघव अग्रवाल एवं आराध्य शर्मा रहें। साथ ही समस्त विद्यार्थियों ने अच्छे अंकांे के साथ विद्यालय को गौरवान्वित करते हुए अपनी प्रतिभा से अपने माता-पिता के साथ विद्यालय का भी गौरव बढ़ाया। इन विद्यार्थियों का सम्मान प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही कडी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थी एवं पालकगण परीक्षा परिणाम एवं सम्मान से संतुष्ट हुए। संस्था संचालक आलोक अग्रवाल ने समस्त विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को परीक्षा परिणाम के लिये बधाई दिया। इस कार्यक्रम में श्री विष्णु धानुका, श्रीमती बबीता धानुका, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल उपस्थित रहें। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ, पालकों, विद्यार्थियों एवं ग्रुप डी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!