Jaijaipur News : जैजैपुर थाना का एसपी अंकिता शर्मा ने किया औचक निरीक्षण, स्टाफ से मुलाकात कर सुनी समस्या

सक्ती. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जैजैपुर थाना का औचक निरीक्षण किया और सभी स्टॉफ से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी. साथ ही, उनके कार्यों के बारे में जाना और प्राथमिकता के तौर पर पूरे थाना परिसर व थाना की साफ-सफाई देखी. इस दौरान मुंशी का कार्य, cctns कार्य, वायरलेस और समंस वारंट कार्य का निरीक्षण कर कार्य में और गुणवत्ता व तेजी आने सम्बन्धित अधिकारियो को समझाइस दी , थाना प्रभारी व विवेचकों से थाना के समस्त दस्तावेजों, रोजनामचा, मिनट बुक, वी एस एन बी , एमएलसी रजिस्टर, गुंडा बदमास व अन्य आवश्यक रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन कर अच्छे कार्य के थाना प्रभारी व स्टाफ की तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाया, और जहाँ-जहाँ कमियां पाई,



इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

उसके कारण को जानकर और सुपर विज़न अधिकारी की भूमिका निभाते हुये थाना कार्य व अपराधों के निराकरण न होने में आने परेशानियो को दूर करने संबंधी दिशा निर्देश दिए. ips अंकिता शर्मा ने जहाँ एक ओर चलित थाना लगाकर लोगो के बीच जाकर उन्हें कानून, यातयात नियमो, साइबर ठगी व अन्य अपराधों के प्रति जागरूक करने उनकी समस्याओं को सुनने के साथ साथ पूरे थाना क्षेत्र को बिट में बांटकर हर गाँव मे पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े -  Baloda Arrest : महिला से गाली-गलौज कर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोरबी गांव से की गई गिरफ्तारी, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!