सक्ती. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जैजैपुर थाना का औचक निरीक्षण किया और सभी स्टॉफ से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी. साथ ही, उनके कार्यों के बारे में जाना और प्राथमिकता के तौर पर पूरे थाना परिसर व थाना की साफ-सफाई देखी. इस दौरान मुंशी का कार्य, cctns कार्य, वायरलेस और समंस वारंट कार्य का निरीक्षण कर कार्य में और गुणवत्ता व तेजी आने सम्बन्धित अधिकारियो को समझाइस दी , थाना प्रभारी व विवेचकों से थाना के समस्त दस्तावेजों, रोजनामचा, मिनट बुक, वी एस एन बी , एमएलसी रजिस्टर, गुंडा बदमास व अन्य आवश्यक रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन कर अच्छे कार्य के थाना प्रभारी व स्टाफ की तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाया, और जहाँ-जहाँ कमियां पाई,
उसके कारण को जानकर और सुपर विज़न अधिकारी की भूमिका निभाते हुये थाना कार्य व अपराधों के निराकरण न होने में आने परेशानियो को दूर करने संबंधी दिशा निर्देश दिए. ips अंकिता शर्मा ने जहाँ एक ओर चलित थाना लगाकर लोगो के बीच जाकर उन्हें कानून, यातयात नियमो, साइबर ठगी व अन्य अपराधों के प्रति जागरूक करने उनकी समस्याओं को सुनने के साथ साथ पूरे थाना क्षेत्र को बिट में बांटकर हर गाँव मे पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया.