जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने धर्मांतरण की शिकायत के बाद आरोपी पादरी बामिया पूर्ति को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पादरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-A, छ्ग धर्म स्वतंत्र अधिनियम की धारा 4 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
सिटी कोतवाली थाना के टीआई प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि वार्ड 25 के शिवकुमार साहू की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोप है कि वार्ड में लोगों को एकत्रित करके धर्मांतरण कराया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी पादरी से साहित्य और दस्तावेज जब्त किया है.