JanjgirChampa Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, बाइक सवार युवक को आई गम्भीर चोट

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक को गम्भीर चोट आई है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार, दोनों क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.



जानकारी के मुताबिक, तुस्मा गांव की ओर से बाइक सवार आ रहा था और शिवरीनारायण शहर की ओर से कार जा रही थी. इस दौरान कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार को गम्भीर चोट आई है.

error: Content is protected !!