JanjgirChampa Death : नाला में व्यक्ति की लाश मिली, मामले की जांच कर रही पुलिस, …इस काम के लिए निकला था, फिर नाला में लाश मिली… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के बोकरेल गांव के नाला में व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक व्यक्ति का नाम धरम धनुहार था. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.



पुलिस के मुताबिक, धरम धनुहार सुबह घर से राशन कार्ड बनवाने निकला था. कई घन्टे तक वापस नहीं आने पर परिजन ने खोजबीन की, फिर चौतरिया नाला में धरम धनुहार की लाश मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

error: Content is protected !!