JanjgirChampa News : 55 गांव की महिला किसानों और छात्रों ने किया लबेद डेम का भ्रमण, वनभोज का लिया आनंद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. जिले के जैविक क़ृषि ग्राम बहेराडीह के आलावा स्थानीय जिले समेत सक्ति और कोरबा तीन जिले के किसान, महिला स्व सहायता समूह, ग्रामीण चिकित्सक और स्कूली छात्र छात्राओं को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संयोजक समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन द्वारा कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम लबेद स्थित डेम का भ्रमण कराया गया। इस बीच लोगों ने वनभोज का आनंद लिया। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद का भी आयोजन किया गया। विजेताओ और सभी प्रतिभागियों को नगद राशि से सम्मानित भी किया गया।



कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी क़ृषि क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कोरबा जिले के लबेद गाँव में स्थित डेम का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान किसानों ने क़ृषि वानिकी क्षेत्र का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर समेत बलौदा जनपद के उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, एफपीओ डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार यादव, छत्तीसगढ़ आरसेटी के असेसर सावित्री पाल, मितानिन रामबाई यादव, लक्ष्मीन यादव, बिहान के एफएलसीआरपी कामिनी सिंह,सक्रिय महिला ललिता यादव,बैंक मित्र सुमिंत्रा यादव, सुमिंत्रा दुबे, पुष्पा यादव, मेघा यादव, गंगा यादव, सकून यादव, कौशिल्या यादव, बाबूलाल यादव, रामायण कंवर, डॉ रामदयाल यादव, डॉ कैलाश बरेठ, डॉ अजय पटेल, डॉ धनंजय, डॉ लोमस यादव,रामायण सिंह कंवर, शिवदयाल यादव, पिंटू कश्यप,लक्ष्मीन चौहान,रुखमणि पाण्डेय, अनुराधा पाण्डेय, सौम्य पाण्डेय, रामू पाण्डेय, गौरी नामदेव, जमुना नामदेव, अनिता यादव, लक्ष्मीन बरेठ, एवं प्रगतिशील किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मितानिन रामबाई ने मारी बाजी
एक दिवसीय शैछिक भ्रमण, वनभोज, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बहेराडीह के मितानिन रामबाई यादव ने बाजी मारी। दूसरा स्थान जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर और तीसरा स्थान बिहान समूह के कौशिल्या यादव रहीं। इस प्रतियोगिता में महिलाएं और स्कूली बच्चों को दो अलग अलग राउंड में मौका दिया गया। डॉ. देवांगन ने बताया कि इस तरह का आयोजन पिछले साल भी फरवरी माह में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर कोरबा जिला के पहाड़गाँव में सम्पन्न हुआ था.

error: Content is protected !!