जानिए क्या खाते-पीते और पहनते हैं भारत के करोड़पति, कुछ ऐसी हैं अमीरों की आदतें

सर्वे में भारतीय करोड़पतियों के पसंदीदा ब्रांड, उनकी खरीदारी की आदतें और लाइफस्टाइल ट्रेंड पर रोशनी डाली गई है. इसके लिए 150 भारतीय करोड़पति की विभिन्न प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को लेकर राय जानी गई. सर्वे में पुरुष और महिलाएं भी शामिल किए गए. इन सभी की संपत्ति कम से कम 8 करोड़ रुपये और औसत उम्र 32 साल है.



 

 

 

 

 

पिछले एक साल में ज्यादा सुखी हुए दौलतमंद

सर्वे के मुताबिक, 39 फीसदी करोड़पति ईवॉलेट या यूपीआई का इस्तेमाल पेमेंट्स के लिए करते हैं. ज्यादातर ने खुद को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खुश बताया. वह अब निवेश में जोखिम नहीं उठा रहे. लगभग एक तिहाई करोड़पति मानते हैं कि अच्छी कंपनी बनाकर वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं. लगभग 20 फीसदी करोड़पति अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहते हैं.

error: Content is protected !!