कोरबा. एसबीआई आरसेटी कोरबा में ग्रामीण महिलाओ को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से दस दिवसीय सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में करतला ब्लॉक अंतर्गत देवलापाठ और रीवापार गांव से बिहान के 34 महिलाओ को शामिल किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस छत्तीसगढ़ आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर सरगुजा से ईडीपी असेसर समीर कुंडू और डोमिन असेसर चंदन साहू द्वारा असेसमेन्ट किया गया। इस बीच लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा और प्रेक्टिकल कराई गईं।
संस्थान के निदेशक गणेश राम उरांव ने बताया कि मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव द्वारा सब्जी खेती और नर्सरी प्रबंधन तथा फेकेल्टी गौतम जांगड़े और सुरंजना विस्वाल ने बैंकिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया।
प्रशिक्षण में देवलापाठ की एफएलसीआरपी बबिता साहू, सक्रिय महिला संजीता साहू, रीवापार की सक्रिय महिला गेंदबाई सिदार, लक्ष्मीन बाई महंत, निशा महंत, देवलापाठ से प्रियंका साहू, भागमती साहू, मोतिन साहू, संगीता बरेठ, प्रीति बरेठ, सरिता, शकुंतला साहू, शशिकला साहू, सीमा साहू, रजनी साहू, प्रभा बिंझवार, उमा बिंझवार, रामकुमारी साहू, बसंती साहू, जयकुमारी यादव, ममता साहू, रुखमणि साहू, सरस्वती बिंझवार,संजीता, सुशीला साहू, रोहिणी केवट, लक्ष्मीन साहू आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में आरसेटी से प्रहलाद भारिया, जसवंत खुटे, आयुष मशीह, राजा खुटे आदि का सराहनीय योगदान रहा।