KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका और कक्षा 1 में दाखिले के लिए इस डेट से भरें जा सकेंगे एडमिशन फॉर्म…पढ़िए

केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चे का दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए बाल वाटिका (यानी नर्सरी) से लेकर सेकेंड्री (दसवीं) कक्षाओं में इस साल दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। संगठन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी केंद्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका, कक्षा 1 और उच्चतर कक्षाओं में प्रवेश (KVS Admission 2024) के लिए फॉर्म 1 अप्रैल से भरे जा सकेंगे और आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।



KVS Admission 2024: बाल वाटिका और कक्षा 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालयों के बाल वाटिका-1, बाल वाटिका-2 तथा बाल वाटिका-3 कक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 1 में प्रवेश (KVS Admission 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इसके लिए पैरेंट्स को KVS की आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित ऑनलाइन फॉर्म के पेज पर जाकर अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

दूसरी तरफ, केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से लेकर कक्षा 10 में प्रवेश सीटें रिक्त होने पर ही दिया जाएगा। इन कक्षाओं में दाखिले के लिए पैरेंट्स को अपने निवास स्थान के निकटतम केंद्रीय विद्यालय में संपर्क करना होगा और एडमिशन फॉर्म उस विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त करना होगा। इस फॉर्म को विद्यालय द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा कराना होगा

KVS Admission 2024: बाल वाटिका और कक्षा 1 के लिए प्रवेश के लिए योग्यता


बाल वाटिका 1 में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 3 वर्ष से कम तथा 4 वर्ष से अधिक न हो।
बाल वाटिका 2 में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 4 वर्ष से कम तथा 5 वर्ष से अधिक न हो।
बाल वाटिका 3 में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 5 वर्ष से कम तथा 6 वर्ष से अधिक न हो।
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 6 वर्ष से कम तथा 8 वर्ष से अधिक न हो।

error: Content is protected !!