Lok sabha BJP Candidate list: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 4 वर्तमान सांसदों का टिकट काटा, इन नए चेहरों पर जताया भरोसा

रायपुर: Lok sabha BJP Candidate list लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ से 11 लोकसभा सीटों के लिए नाम तय हो गए हैं। जिसकी सूची भी जारी हो गई है। पार्टी ने विधानसभा की तर्ज पर कई नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है।



 

 

 

Lok sabha BJP Candidate list भाजपा ने बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दी है। वहीं महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, दुर्ग- विजय बघेल, राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय, रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर- तोखन साहू, जांजगीर- महिला कमलेश जांगड़े, कोरबा- सरोज पाण्डेय, रायगढ़- राधेश्याम राठिया, सरगुजा- चिंतामणि महाराज को टिकट दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Aaropi Julus : पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला, शराब पीने के लिए रुपये की मांग, नहीं देने पर मोबाइल को तोड़ा, बदमाशों ने मारपीट भी की, नवागढ़ थाना के सेमरा गांव का मामला

 

 

 

इन नए चेहरे को मिला मौका

जहां रायगढ़ से राधेश्याम राठिया तो सरगुजा से चिंतामणि महाराज, बिलासपुर से तोखन साहू, महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को मौका दिया गया है।

 

 

Lok sabha BJP Candidate list: रायपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

 

 

 

इन सांसदों का कटा टिकट

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : कोटमीसोनार गांव से जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से 51 सौ रुपये जब्त

रायपुर से वर्तमान सांसद सुनील सोनी का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया गया है। वहीं महासमुंद से वर्तमान सांसद चुन्नीलाल साहु की टिकट काटकर रूप कुमारी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलाव जांजगीर चांपा से वर्तमान सांसद गुहाराम अजगले की टिकट कट गई है।

error: Content is protected !!