सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंडी गांव में व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है. यहां अधजली लाश मिली है, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और तफ्तीश में जुटी हुई है.



मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंडी गांव निवासी भरतलाल भारद्वाज की अधजली लाश घर में मिली है. वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्डर कर शव को जलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत जुर्म दर्ज किया. मामले में पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है.






