NZ vs AUS: क्राइस्‍टचर्च में तेज गेंदबाजों ने पहले दिन कहर बरपाते हुए झटके 14 विकेट, ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा रहा हावी

न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को क्राइस्‍टचर्च में दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल संपन्‍न हुआ। पहले दिन तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जिन्‍होंने कुल 14 विकेट चटकाए।



न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 45.2 ओवर में 162 रन पर सिमटी। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टंप्‍स तक 36 ओवर में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाए। स्‍टंप्‍स के समय मार्नस लाबुशेन 45* और नाथन लियोन 1* रन बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अभी न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 38 रन पीछे है जबकि उसके 6 विकेट बचे हैं।

विलियमसन-साउथी का 100वां टेस्‍ट
न्‍यूजीलैंड के दो दिग्‍गज केन विलियमसन और टिम साउथी अपना 100वां टेस्‍ट खेलने उतरे। दोनों दिग्‍गज अपने बच्‍चों के साथ मैदान में आए और 100वें टेस्‍ट का जश्‍न मनाया। केन विलियमसन अपने 100वें टेस्‍ट को खास नहीं बना सके और 17 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। टिम साउथी ने 26 रन बनाए।

इसे भी पढ़े -  IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा

हेजलवुड-स्‍टार्क ने बरपाया कहर
ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (5 विकेट) और मिचेल स्‍टार्क (3 विकेट) ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड को कम स्‍कोर पर समेटा। हेजलवुड ने 12वीं बार टेस्‍ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए। स्‍टार्क ने डेनिस लिली को पछाड़ा और ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले चौथ गेंदबाज बने।

हेजलवुड ने टॉम लैथम (38), केन विलियमसन (17), रचिन रवींद्र (4), डैरिच मिचेल (4) और मैट हेनरी (29) को अपना शिकार बनाया। वहीं, स्‍टार्क ने विल यंग (14), ग्‍लेन फिलिप्‍स (2) और टिम साउथी (29) के विकेट लिए।

इसे भी पढ़े -  Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में किया 'गुप्‍त' अभ्‍यास, पाकिस्‍तान सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर!

बेन सियर्स को मिला ड्रीम डेब्‍यू
न्‍यूजीलैंड के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही। बेन सियर्स ने स्‍टीव स्मिथ (11) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद मैट हेनरी ने उस्‍मान ख्‍वाजा (16), कैमरन ग्रीन (25) और ट्रेविस हेड (21) को अपना शिकार बनाया। देखना दिलचस्‍प होगा कि दूसरे दिन कौन सी टीम ड्राइविंग सीट पर रहेगी।

error: Content is protected !!