Oscars 2024: ‘बेस्ट डायरेक्टर’ बनने की रेस में हॉलीवुड के ये 5 धुरंधर, ‘ओपेनहाइमर’ के डायरेक्टर बनेंगे ऑस्कर विनर?

एकेडमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक है, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होती हैं। 96वां एकेडमी अवॉर्ड्स 10 मार्च को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा। इस बार कई बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर्स के बीच बेस्ट डायरेक्टर बनने की होड़ है।



इस लिस्ट में ओपेनहाइमर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन भी शामिल है। उनकी फिल्म को ऑस्कर्स में कुल 13 नॉमिनेशन मिले हैं, जिनमें से एक बेस्ट डायरेक्टर का भी है। चलिए आपको बताते हैं कि बेस्ट डायरेक्टर बनने के लिए किन निर्देशकों के बीच मुकाबला है।

Yorgos Lanthimos (Poor Things)
योर्गोस लैंथिमोस हॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर हैं। उनकी मास्टरपीस पूअर थिंग्स ऑस्कर 2024 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्मों में एक है। इसे 11 नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट डायरेक्टर के लिए योर्गोस को नॉमिनेट किया गया है।Jonathan Glazer (The Zone of Interest)
जोनाथन ग्लेजर ने पिछले साल द जोन ऑफ इंटरेस्ट फिल्म बनाई, जिसे काफी पसंद किया गया। ऑस्कर में फिल्म का बोलबाला है। इसे चार नॉमिनेशन मिला है। जोनाथन ग्लेजर बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेटेड हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

Jonathan Glaser
Christopher Nolan (Oppenheimer)
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर का जलवा अब भी बरकरार है। ऑस्कर 2024 में इसे सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस मास्टरपीस के लिए क्रिस्टोफर बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं। माना जा रहा है कि वह इस बार ऑस्कर अपने नाम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

Martin Scorsese (Killers of the Flower Moon)
मार्टिन स्कोर्सेस निर्देशित किलर्स ऑफ द फ्लोवर मून भी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। ऐसे में फिल्म को कई कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। फिल्म को कुल 6 नॉमिनेश मिले हैं। इस मास्टरपीस को बनाने के लिए मार्टिन को बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Justine Triet (Anatomy of a Fall)
एनाटॉमी ऑफ ए फॉल साल 2023 की सफल और बेहतरीन फिल्मों में से एक है। ऑस्कर में भी इसका दबदबा है। इसे दो नॉमिनेशन मिला है। फीमेल फिल्ममेकर जस्टिन ट्रीट को बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

error: Content is protected !!