Pamgarh Police Action : पामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 सौ मुखौटे जब्त किए गए, दुकानदारों को दी गई हिदायत

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने होली पर्व पर बिकने आए 7 सौ मुखौटा को जब्त किया है और दुकानदारों को प्रतिबंधित मुखौटा नहीं बेचने की हिदायत दी है. पुलिस ने पामगढ़, रसौटा, ससहा की दुकानों में कार्रवाई की गई और 7 सौ मुखौटा को जब्त किया गया. कार्रवाई के वक्त पामगढ़ के नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार, थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा और स्टाफ मौजूद थे.



आपको बता दें, जिले में पहले भी 12 सौ मुखौटा पुलिस ने जब्त किया था और दुकानदारों को प्रतिबंधित मुखौटा नहीं बेचने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस की हिदायत के बाद भी अलग-अलग जगहों में मुखौटा की बिक्री जारी है. पुलिस का कहना है कि जहां से सूचना आएगी, वहां कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!