कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कनौज जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में गोरखपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गयी। जबकि बस में सवार 30 अन्य यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिस टीम ने घायलों व मृतकों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।