Champa Bike Thief : दुकान के सामने में खड़ी बाइक की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने बरपाली चौक के दुकान के सामने में खड़ी बाइक की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



चांपा पुलिस के मुताबिक, गगन कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपनी बाइक क्रमांक CG 11MB 1588 को दुकान के सामने में खड़ी किया था और दुकान में समान लेने में लिए अंदर गया था. जब गगन कुमार गुप्ता सामान लेकर बाइक के पास गया तो बाइक वहां खड़ी नही थी. बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : छग के कई जिलों की पुलिस को छकाता रहा शातिर महाठग, 20 से ज्यादा ठगी की, आखिरकार अब पहुंचा सलाखों के पीछे... डिटेल में पढ़िए...

पुलिस ने गगन कुमार गुप्ता के रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!