Janjgir News : मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, मानव श्रृंखला बनाई गई, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा और अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. बीटीआई से रैली शुरू हुई, विवेकानन्द मार्ग होते हुए कचहरी चौक पहुंची और यहां से हाईस्कूल मैदान पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ. इस दौरान मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई, वहीं मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और शपथ भी दिलाई गई और एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता के लिये नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.



आपको बता दें, जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए अलग-अलग आयोजन लगातार हो रहे हैं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

error: Content is protected !!