जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के सिलादेही गांव में अनियंत्रित होकर टैंकर पेड़ से टकरा गया. टक्कर से ड्राइवर को मामूली चोट आई है और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण की ओर से टैंकर जा रहा था और हसौद की ओर जा रहा था. इसी दौरान सिलादेही गांव में टायर फटने से टैंकर, पेड़ से टकरा गई और टैंकर वाहन में सवार ड्राइवर को मामूली चोट आई है. टक्कर से टैंकर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है.